बेदाग स्किन के लिए पपीता फेस पैक

Image: pexels

पपीता स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पपीते का फेस पैक इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बों को कम किया जा सकता है।

Image: freepik

वहीं ड्राई स्किन से भी छुटकारा दिलाने में ये बहुत कारगर है। इसे शहद और दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

Image: freepik

स्किन की टैनिंग दूर करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। पपीते के फेस पैक को टमाटर के साथ मिलाकर लगाएं।

Image: freepik

पपीते को संतरे के साथ मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लें और इसे चेहरे पर अप्लाई करें। ये सीबम कंट्रोल में मदद करेगा।

Image: storyblocks

ग्लोइंग स्किन के लिए आप पपीते को हल्दी के साथ मिलाकर लगा सकती हैं। हल्दी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। 

Image: storyblocks

स्किन पोर्स और बैक्टीरिया को दूर करने के लिए पपीता, शहद और नींबू का रस मिलाकर लगाएं और फिर 15-20 मिनट बाद धो लें।

Image: storyblocks

स्किन में लोच बढ़ाने के लिए आप पपीते को अंडे के साथ मिलाकर भी लगा सकती हैं।

Image: storyblocks

चेहरे की रंगत सुधारने के लिए आप कच्चे पपीते का पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसमें दूध मिलाकर लगाएं। इसे 15-20 मिनट बाद धो लें।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: pexels