लंबे समय तक नाखूनों पर टिकी रहेगी नेल पेंट, अपनाएं ये टिप्स

हाथों को अच्छे से धो लें

कभी भी नेल पॉलिश लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धो लें। अच्छे से नाखूनों के आस-पास में जमी हुई गंदगी को साफ कर लें।

Source: Pexel

डबल कोट ज़रूर करें

कभी भी नेल पॉलिश हड़बड़ी में ना लगाएं। एक नियम हमेशा याद रखें कि नेल पॉलिश के एक कोट के सूखने के बाद हमेशा डबल कोट लगाएं।

Source: Pexel

हैंड क्रीम लगाना ना भूलें

नाखूनों के लिए हैंड क्रीम बहुत जरूरी है। अगर आप रोज हैंड क्रीम का प्रयोग करेंगी तो नेल पॉलिश भी अधिक दिनों तक नाखून पर टिकेगी।

Source: Pexel

अच्छे से लगाएं नेल पॉलिश

जब भी नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाएं, इस बात का अवश्य ध्‍यान रखें कि ये टॉप से लेकर बॉटम एरिया तक अच्‍छी तरह से लगी हो। इस टिप्स को फॉलो करेंगे तो नेल पॉलिश लंबे समय तक नाखूनों पर टिकी रहेगी।

Source: Pexel

बेस कोट का प्रयोग है ज़रूरी

अगर आप पसंदीदा नेलपेंट लगाने से पहले बेस कोट लगाते हैं तो ये आपके नेल पेंट को उखड़ने से बचाता है। जान लें कि इसे लगाना उतना ही जरूरी माना जाता है जितना कि टॉपकोट लगाना।

Source: Pexel

सफाई के समय दस्ताने पहनें

पानी का लगातार इस्तेमाल और साबुन का उपयोग आपके नाखूनों से नेल पेंट को निकाल सकता है। ऐसे में रबड़ के दस्ताने पहनकर आप काम कर सकते हैं।

Source: Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com