इन घरेलू ब्यूटी हैक्स को जरूर आजमाएं

Image: freepik

कॉफी स्क्रब स्ट्रेच मार्क कम करने के लिए कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसके लिए कॉफी में ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाएं।

Image: freepik

एवोकाडो एवोकाडो में ऑलिव ऑयल मिलाएं और इसे बालों पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो लें।

Image: storyblocks

पेट्रोलियम जेली पेट्रोलियम जेली को नाक पर लगाकर भाप लें। इसके बाद इसे टॉवेल से पोछ लें।

Image: freepik

स्टॉबेरी स्ट्रॉबेरी स्किन के लिए कई मायनों में फायदेमंद साबित होता है। इसे ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर लगाएं।

Image: freepik

ऑलिव ऑयलस्किन की गंदगी को बाहर निकालने के लिए स्किन पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें।

Image: freepik

ग्रीन टीआंखों की सूजन को कम करने के लिए ठंडे ग्रीन टी को आंखों के नीचे लगाएं।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik