ऑफिस बैग में जरूर रखें ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट

Source: Pexel

Source: Pexel

इंप्रेसिव लुक

कुछ ऐसे खास मेकअप प्रोडक्ट्स हैं जिसे आपको अपने बैग में जरूर से रखना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इससे आप बिना टाइम गवाय जल्दी तैयार भी हो सकती हैं।

Source: Pexel

बीबी क्रीम

नैचुरल लुक के लिए आप चाहे तो लाइट वेट बीबी क्रीम का उपयोग कर सकती हैं। बीबी क्रीम एक मल्टी टास्किंग प्रोडक्ट है, जो ना सिर्फ आपकी स्किन को मॉइस्चराइज रखता है बल्कि त्वचा को यूवी रेज भी बचाता है।

Source: Pexel

कंसीलर

पिंपल्स या फिर मुहांसे की वजह से चेहरे पर कई दाग-धब्बे होते हैं, जो बीबी क्रीम लगाने के बावजूद नहीं छुपते। ऐसे में आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि उसे आप उन्हीं जगहों पर लगाएं, जहां दाग-धब्बे हैं।

Source: Pexel

काजल

मेकअप में काजल सबसे महत्वपूर्ण चीज है, इससे आप आईलाइनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल कई ऐसे ब्रांड है, जिसका काजल काफी अच्छा और वाटरप्रूफ है। आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं।

Source: Pexel

लिपस्टिक

ऑफिस बैग में लिपस्टिक के कई शेड साथ रखें। मैट या फिर ग्लॉसी लिपस्टिककी जरूरत कभी भी पड़ सकती है। आप चाहें तो न्यूड का भी ऑप्शन रख सकती हैं।

Source: Pexel

बॉडी मिस्ट

पूरे दिन फ्रेश और तरोताजा रहने के लिए बैग में एक बॉडी मिस्ट जरूर रखें, ताकि समय-समय पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें