ब्यूटी रुटीन में जरूर शामिल करें गुलाब के फूल

Image: storyblocks

चेहरे की रंगत निखारने में गुलाब का फूल बहुत फायदेमंद है। इसे पुदीना और नींबू के साथ मिक्स कर चेहरे पर लगाएं।

Image: freepik

इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो पिंपल की समस्या से छुटकारा दिलाने में बहुत कारगर है। 

Image: freepik

इसके साथ ही ये बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है।

Image: freepik

ड्राई बालों से छुटकारा पाने के लिए आप गुलाब के फूल को पानी में मिलाकर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Image: freepik

होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसे पानी में भिगोकर लगाएं।

Image: freepik

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप गुलाब की पत्तियो को दूध में पीसकर चेहरे पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Image: freepik

वहीं स्किन की रेडनेस से छुटकारा पाने के लिए आप गुलाब के फूल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks