Apr 05, 2024

ऑयली है स्किन तो मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें

Archana Keshri

गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन की समस्या काफी बढ़ जाती है। जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है उनके चेहरे पर पिंपल्स और ब्लैकहेड्स होने की संभावना बढ़ जाती है।

Source: freepik

ऑयली स्किन के कारण त्वचा बहुत चिपचिपी और डल दिखती है। ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

Source: freepik

बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं तो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Source: freepik

ऐसे में अगर आप भी ऑयली त्वचा की समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ होममेड फेस पैक लेकर आए हैं जो ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट हैं।

Source: freepik

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने में मदद करता है। इसके अलावा आप मुल्तानी मिट्टी से कुछ फेस पैक भी बना सकते हैं जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

Source: freepik

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2-3 चम्मच गुलाब जल मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आप पिंपल्स और दाग धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं।

Source: freepik

मुल्तानी मिट्टी और दही

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप मुल्तानी मिट्टी में दही मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच दही मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए सूखने दें। फिर चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन फ्रेश और ग्लोइंग नजर आएगी।

Source: freepik

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। लगभग 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे स्किन की चिपचिपाहट से आपको छुटकारा मिल सकता है।

Source: freepik

अदिति राव हैदरी का खास फेश वॉश, ये एक चीज जरूर रखती हैं साथ