स्किन के लिए फायदेमंद है पुदीना

Image: storyblocks

अगर आप पिंपल की समस्या से परेशान हैं तो पुदीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसे नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

Image: storyblocks

पुदीना स्किन को हाइड्रेटेड रखने में बहुत कारगर है। इसे शहद और गुलाबजल के साथ चेहरे पर अप्लाई करें।

Video: storyblocks

ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के लिए पुदीने का इस्तेमाल करें। इसे हफ्ते में दो बार जरूर लगाएं।

Image: freepik

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे शहद और खीरे के साथ इस्तेमाल करें। 

Image: freepik

पुदीना स्किन पर जमी गंदगी को दूर करने में मदद करता है। इसके साथ ही ये स्किन को टोन करता है।

Image: storyblocks

वहीं आंखों के डार्क सर्कल्स को भी कम करने में बहुत फायदेमंद है पुदीना।

Image: freepik

पुदीना स्किन से झुर्रियों को कम करता है। पुदीने को अपनी स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।

Image: freepik

ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए भी आप पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे दही में मिलाकर लगाएं।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks