गर्मियों में स्किन के लिए रामबाण है पुदीना 

Source: Pexel

Source: Pexel

जड़ी-बूटी

मशहूर जड़ी-बूटी में से एक माना जाता है पुदीना।

Source: Pexel

रामबाण है पुदीना

ये चेहरे के लिए रामबाण है क्योंकि, स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को झट से खत्म करने में पुदीना काफी असरकारी है।

Source: Pexel

मुहांसे को करें दूर

अगर आप मुंहासे से परेशान हो गए हैं तो इसे खत्म करने और बेदाग स्किन पाने के लिए पुदीने का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा।

Source: Pexel

टोनर का करें काम

पुदीने से नेचुरल टोनर तैयार किया जा सकता है। पुदीना स्किन को एक्सफोलिएट करता है और साथ ही ड्रायनेस को भी दूर करता है।

Source: Pexel

स्क्रब की तरह करें काम

पुदीने से अपनी स्किन को स्क्रब करने से चेहरे की ड्रायनेस दूर होगी और साथ ही दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा।

Source: Pexel

एजिंग का असर दिखेगा कम

पुदीने का इस्तेमाल कर अपनी स्किन को सही पोषक तत्व दे सकते हैं। जिससे स्किन पर झुर्रियां दिखना कम हो जाएंगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें