सर्दियों में इस तरह त्वचा की देखभाल करें पुरुष
Source: Pexel
Source: Pexel
स्किन केयर
सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी सर्दी के मौसम में अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहिए।
Source: Pexel
स्किन मॉइश्चराइज
ठंड में स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी है, ऐसे में मॉइश्चराइजर ज़रूर से लगाएं।
Source: Pexel
हैंड क्रीम
ठंड में हाथ सबसे पहले फट जाते हैं तो ऐसे में हैंड क्रीम ज़रूर से लगाएं।
Source: Pexel
सनस्क्रीन
घर से बाहर जाते समय पुरुषों को भी सनस्क्रीन ज़रूर से लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपको सनबर्न नहीं होगा।
Source: Pexel
शेविंग क्रीम
ड्राय स्किन से बचना चाहते हैं तो शेविंग के दौरान क्रीम ज़रूर से लगाएं।
Source: Pexel
फेसवॉश
स्किन को ड्राय होने से बचाना है तो साबुन का नहीं बल्कि फेसवॉश का इस्तेमाल करें।
Source: Pexel
रेजर
दाढ़ी शेव करने के लिए अपनी स्किन के अनुसार ही रेजर का इस्तेमाल करें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें