खूबसूरत स्किन के लिए गेंदे का फूल
Image: storyblocks
स्किन की ग्लो बढ़ाने के लिए गेंदे के फूल का इस्तेमाल करें। इसे हैप्पीनेस फ्लावर भी कहा जाता है।
Image: freepik
वहीं गेंदे के फूल को बादाम के तेल के साथ मिलाकर भी लगाएं। इसके भी जबरदस्त फायदे हैं।
Image: freepik
गेंदे के फूल को सेब के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
Image: storyblocks
ड्राई स्किन से भी छुटकारा दिलाने में गेंदे का फूल बहुत कारगर है। इसे क्रीम और शहद के साथ मिलाकर लगाएं।
Image: freepik
डॉर्क स्पॉट से छुटकारा पाने के लिए गेंदे के फूल को चावल के आटे और नींबू के रस के साथ मिलाकार लगाएं।
Image: freepik
एंटी एजिंग की समस्या से निजात दिलाने में भी ये बहुत कारगर है। इसे पपीता, गुलाब जल और शहद के साथ मिलाकर लगाएं।
Image: freepik
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो गेंदे के फूल के पेस्ट में दही, नींबू का रस , शहद मिलाकर लगाएं।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: storyblocks