सर्दियों में कोल्ड क्रीम के फायदे अनेक
Image: freepik
सर्दियों में होंठ सबसे ज्यादा फटते हैं। ऐसे में कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करें। ये होंठों को फटने से बचाता है और इसे मुलायम बनाता है।
Image: freepik
सर्दियों के मौसम में कोहनी और घुटने की स्किन भी बहुत फटती है। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए कोल्ड क्रीम लगाएं।
Image: freepik
स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए रात को कोल्ड क्रीम लगाकर सोएं। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी।
Image: freepik
कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल आप मेकअप रिमूवर के तौर पर भी कर सकती हैं।
Image: storyblocks
वहीं फटी एड़ियों को रिपेयर करने में रामबाण साबित होता है कोल्ड क्रीम। इसे रोजाना 2-3 बार लगाएं।
Image: freepik
कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल शेविंग क्रीम के तौर पर भी किया जा सकता है।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik