सर्दियों में ऐसे करें मेकअप
Source: Pexel
Source: Pexel
कोल्ड क्रीम
सर्दियों में स्किन का ड्राय हो जाना बहुत आम सी बात है तो ऐसे में कोल्ड क्रीम लगाने की आदत ज़रूर से बना लें। इसे लगाने से आपकी स्किन स्मूथ रहेगी और चमकदार भी।
Source: Pexel
लिप बाम
होंठों पर लिप बाम लगाकर रखें ताकि होंठ फटे नहीं। त्वचा अच्छी रहेगी तो मेकअप भी अच्छा लगेगा।
Source: Pexel
कैट और स्मोकी आई
आंखों के दो लुक इस समय काफी ट्रेंडी बने हुए हैं - कैट और स्मोकी आई। आप डबल आईलाइनर का ऑप्शन भी चुन सकती हैं।
Source: Pexel
मस्कारा
आप जो भी लुक कैरी करें, उसे मस्कारे से ज़रूर से उभारें। इस समय आप ब्राइट कलर भी लगाएंगी तो अच्छा लगेगा।
Source: Pexel
नेलपॉलिस
नेलपॉलिस में जो कलर आप समर में नहीं लगा पाई हैं, वे इस सीजन में अवश्य लगाएं। डार्क रेड, बरगंडी, पर्पल और नेवी ब्लू जैसे कलर इस मौसम में शानदार लुक देते हैं
Source: Pexel
फाउंडेशन और मॉश्चराइजर
कितनी भी ठंड क्यों ना हो, फाउंडेशन और मॉश्चराइजर का प्रयोग ज़रूर से करें, जिसमें एपीएफ की मात्रा अधिक हो।
Source: Pexel
परफ्यूम
ठण्ड में भी परफ्यूम लगाना ना भूलें। इससे आप खुद में अच्छा फील करेंगे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें