भाई दूज पर ऐसे करें मेकअप

Image - Pexel

हर दिन हम खुद के लिए तैयार होते हैं या किसी फेस्टिवल के लिए तैयार होते हैं लेकिन भाई दूज के दिन हम अपने भाई के प्रति अपना प्यार जताने के लिए सजते हैं।

Image - Instagram

चेहरे पर निखार लाने के लिए आप बेसन, दही, नींबू का रस, शहद और एक चुटकी हल्दी मिलाकर तैयार किया गया फेसपैक लगाएं। करीब 20 मिनट बाद चेहरा धो लें और फिर अपनी स्किन के हिसाब से क्रीम लगाएं।

Video - Instagram

अगर आपकी स्किन ऑइली है तो फेसपैक लगाने के बाद कुछ मिनट के लिए एक कॉटन के कपड़े में आइस क्यूब लपेटकर फॉरेहड, चिन और चीक्स पर कुछ देर के लिए रब करें। इससे आपके चेहरे पर निखार देर तक बना रहेगा।

Video - Pexel

इस दिन आपको मेकअप लाइट और नैचुरल रखना चाहिए। क्योंकि ये त्योहार दिन के वक्त मनाया जाता है। मेकअप में आप मस्कारा, काजल, लिपस्टिक और एक छोटी बिंदी का उपयोग करें।

Video - Pexel

कुछ ब्राइटनिंग के लिए ब्लश का यूज कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए ड्रेस के हिसाब से और लाइट शेड ही चुनें।

Video - Pexel

इस दिन पारंपरिक ड्रेस पहनें और अपने गर्ली लुक को कायम रखें। ताकि आपकी फोटोज भी क्यूट आएं।

Image - Pexel

इस दिन आप इंडियन ड्रेस के साथ बाल खुले रखें। अगर खुले बालों में सहज ना फील करें तो पोनीटेल या ब्रेड बनाएं। ताकि आपका चेहरा क्यूट लगे।

Image - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel