नेल पॉलिश अप्लाई किए बिना ऐसे बनाएं नेल्स को शाइनी

Source: Unsplash

Source: Unsplash

हेल्दी और शाइनी

क्या आप जानती हैं कि आपके नेल्स नेल पेंट अप्लाई किए बिना भी आपके नेल्स शाइनी नजर आ सकते हैं। जी हां, कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने नेल्स को हेल्दी और शाइनी बना सकती हैं।

Source: Unsplash

पेट्रोलियम जेली

पेट्रोलियम जेली आपके नेल्स को नेचुरली शाइनी बनाने में मदद करेगी। आप रोजाना नहाने के बाद पेट्रोलियम जेली को नेल्स पर अप्लाई जरूर करें। इससे आपके नाखून चमकदार और स्वस्थ बने रहेंगे।

Source: Unsplash

नींबू

नाखूनों को बिना किसी नेल पॉलिश के चमकदार बनाए रखने के लिए आप उन्हें नींबू के स्लाइस से रगड़ने की कोशिश करें। ये आपके नेल्स के पीलेपन को कम करके उसे चमकदार बनाने में मदद करेगा।

Source: Unsplash

गुलाब जल

गुलाब जल आपकी स्किन के साथ-साथ नेल्स का भी उतनी ही बेहतरीन तरीके से ध्यान रखता है। इसके लिए आप अपने नेल्स पर रोजाना गुलाब जल लगाएं और हल्की मालिश भी किया करें।

Source: Unsplash

ऑयल्स

जैतून का तेल, बादाम का तेल या बेबी ऑयल हल्का गुनगुना गरम करें और फिर अपने नेल्स के ऊपर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। ऐसा करने से आपके नाखून हेल्दी और चमकदार दिखेंगे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें