फ्रिजी बालों के लिए घर पर बनाएं ये हेयर मास्क

Source: Pexel

Source: Pexel

शहद और केला

शहद और केला हेयर मास्क फ्रिजी बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा। बाल मुलायम बनेंगे, बालों में चमक भी आएगी।

Source: Pexel

एवोकाडो

एवोकाडो हेयर मास्क आपके फ्रिजी बालों को शाइनी और मुलायम बना सकता है। इसलिए आप इस होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

Source: Pexel

दही और अंडा

दही और अंडे का हेयर मास्क बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए आप इस हेयर मास्क का उपयोग कर सकते हैं।

Source: Instagram

पपीता और केला

पपीता और केला सेहत के साथ ही बालों के लिए भी लाभकारी होता है। केले में मौजूद नैचुरल ऑयल बालों को स्मूद बनाता है। साथ ही पपीते में भी विटामिन और एंजाइम होता है, जो बालों को नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। इससे बालों में चमक आती है।

Source: Instagram

एलोवेरा और ऑलिव ऑयल

एलोवेरा और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क फ्रिजी बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। इस हेयर मास्क को नियमित रूप से लगाने से आपके बाल मुलायम और स्मूद नजर आएंगे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें