(Source: Freepik)

गुलाब सा निखार पाने के लिए ऐसे बनाएं अनार का फेस पैक

Dec 12, 2023Priya Sinha

अनार खाना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ये तो हम सभी जानते हैं।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अनार चेहरे पर लगाने से क्या असर पड़ता है –

अनार को अगर चेहरे पर इस्तेमाल किया जाए तो इससे साइंस ऑफ एजिंग को कम किया जा सकता।

अनार के फेस पैक को चेहरे पर लगा लिया जाए तो स्किन ग्लोइंग होती है और स्किन से जुड़ी हर बीमारी दूर रहती है।

चलिए बताते हैं घर बैठे किन चीजों का इस्तेमाल कर आप तैयार कर सकते हैं अनार का फेस पैक –

दही4 से 5 चम्मच अनार के जूस में दो चम्मच दही मिलाएं और दोनों चीजों को मिक्स कर लें। ये पैक स्किन की ड्रायनेस को दूर करता है।

शहददो से तीन चम्मच अनार के जूस में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। सर्दी के मौसम में ये पैक आपकी स्किन में नेचुरल ग्लो लेकर आता है।

ओट्सअगर आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहते हैं, तो अनार और ओट्स या फिर दलिया से फेस पैक बना सकते हैं।

नींबूअनार और नींबू का फेस पैक स्किन की डार्कनेस को दूर करता है और टैनिंग को भी हटाता है।

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें