बिना पार्लर जाए ऐसे बनाएं हाथों को सुंदर
Feb 11, 2023Priya Sinha
Source: Unsplash
खूबसूरत हाथ पाना हर महिला की ख्वाहिश होती है पर इस भागती जिंदगी में हाथों का ख्याल रखने का समय नहीं मिल पाता है, यहां जानें कुछ आसान उपाय जिसकी मदद से आपके हाथ सुंदर और सॉफ्ट बन सकते हैं –
Source: Unsplash
गुनगुने पानी में शैम्पू और नींबू के कुछ टुकड़े डाल दें और फिर हाथों को उसी पानी में भिगोएं। 5 मिनट बाद नींबू के टुकड़े को हाथों पर रगड़ें। इस उपाय को हफ्ते में दो बार करें।
Source: Unsplash
हाथों पर जमी गंदगी साफ करने के लिए स्क्रब जरूर से करें।
Source: Pexel
हाथों की रंगत निखारने के लिए कच्चे दूध को हाथों पर लगाएं और जब ये सूख जाए तो हल्के हाथों से रगड़ कर दूध को छुड़ाएं।
Source: Unsplash
वहीं, हाथों की स्किन को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग बनाने के लिए आप बेसन, हल्दी, दूध और नींबू का रस मिलाकर पैक लगा सकते हैं।
Source: Freepik
घर का काम करने के लिए नॉमल या फिर गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें क्योंकि गर्म पानी से आपके हाथ रूखे और बेजान हो सकते हैं।
Source: Pexel
हफ्ते में एक बार हाथों की मालिश जरूर से करें क्योंकि इससे आपके हाथ का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा।
Source: Pexel