स्किन केयर के लिए घर पर बनाएं फेस वॉश
Image: freepik
चेहरे पर निखार लाने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर में शहद, नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
Image: storyblocks
पिंपल की समस्या को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में नींबू , गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
Image: freepik
वहीं स्किन की ग्लो बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल फेस वॉश का इस्तेमाल करें। इसके लिए एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
Image: freepik
शहद फेस वॉश भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके लिए शहद में नारियल तेल, लेवेंडर ऑयल मिलाएं और फेस वॉश की तरह यूज करें।
Image: storyblocks
स्किन क्लीनिंग के लिए टमाटर फेस वॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए टमाटर में नींबू और दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और यूज करें।
Image: storyblocks
चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए दही में पुदीना मिलाकर मालिश करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
Image: freepik
स्किन से ऑयल कम करने के लिए अनानास फेस वॉश का इस्तेमाल करें। इसमें लेमन वॉटर मिलाएं और फिर इसे इस्तेमाल करें।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik