रूखी त्वचा को ऐसे बनाएं ग्लोइंग

Source: Pexel

Source: Pexel

रूखा और बेजान

जब हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती हैं तो सफेद पपड़ी सा निकलने लगता है जो चेहरे को खराब कर देता है। आप बताए जा रहे इन उपायों को आजमा कर अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाएं –

Source: Pexel

शहद

रूखे त्वचा पर शहद लगाएं और फिर पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी स्किन को नमी मिलेगी।

Source: Pexel

मलाई

चेहरे पर दूध की मलाई लगाने से भी आपके स्किन का रूखापन दूर हो सकता है।

Source: Pexel

नारियल तेल

स्किन के लिए बेस्ट माना जाता है नारियल तेल। ये आपकी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग दोनों बनाने में मदद करता है।

Source: Pexel

बादाम तेल

शहद के साथ बादाम तेल मिलाकर लगाएं आपकी रूखी त्वचा ग्लो करने लगेगी।

Source: Pexel

दही

त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए दही का प्रयोग किया करें।

Source: Pexel

ओटमील

रूखी त्वचा पर ओटमील का इस्तेमाल आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें