सर्दियों में घर पर तैयार करें बॉडी लोशन
Source:freepik
एवोकाडो
स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए एवोकाडो को दूध में मिलाकर लोशन बनाएं और इसे स्किन पर अप्लाई करें।
Source:pexels
लैवेंडर ऑयल
स्किन की चमक को बढ़ाने के लिए लैवेंडर ऑयल को बादाम के तेल के साथ मिलाकर लगाएं।
Source:pexels
कोकोआ बटर
इसका लोशन बनाने के लिए कोकोआ बटर को नारियल तेल में मिलाएं और बॉडी पर लगाएं। ड्राई स्किन से जल्द निजात मिलेगा।
Source:pexels
एलोवेरा
एलोवेरा स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए इसमें कैमोमाइल ऑयल मिलाएं और इस लोशन को स्किन पर लगाएं।
Source:freepik
शहद
शहद में वाटामिन ई तेल मिलाएं और इसे बॉडी पर इस्तेमाल करें। स्किन स्मूद हो जाएगी।
Source:pexels
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें