माधुरी बालों का ऐसे रखती हैं ध्यान
Image: Instagram
माधुरी दीक्षित अपने बालों का बहुत खास ध्यान रखती हैं। उनके बाल बहुत हेल्दी हैं।
Image: Instagram
माधुरी अपने बालों के लिए घर पर तेल तैयार करती हैं और इसका इस्तेमाल करती हैं।
Image: Instagram
माधुरी की तरह हेयर ऑयल तैयार करने के लिए नारियल तेल, करी पत्ता, मेथी दाना और प्याज लें और इसे पैन में उबालें और ठंडा होने के बाद इस्तेमाल करें।
Image: freepik
वहीं माधुरी बालों को केमिकल से बचाती हैं और खुद का बना हेयर मास्क इस्तेमाल करती हैं। ये एक्ट्रेस के बालों को स्मूद और सॉफ्ट बनाता है।
Image: Instagram
हेयर मास्क तैयार करने के लिए केला, योगर्ट और शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे बालों पर अप्लाई करें।
Image: freepik
बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं।
Image: Instagram
माधुरी बालों पर बायोटिन, ओमेगा 3 और फिश ऑयल कैप्सूल का भी इस्तेमाल करती हैं।
Image: Instagram
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: Instagram