सर्दियों के मौसम में फटे होंठों के लिए लिप बाम
Image: freepik
चॉकलेट बामचॉकलेट बाम तैयार करने के लिए चॉकलेट और वैक्स को पिघलाएं। इसके बाद इसमें न्यूटेला डालें और फ्रिज में रखकर इस्तेमाल करें।
Image: storyblocks
रोज़ बाम गुलाब की पंखुड़ी में नारियल तेल, बादाम का तेल, शीया बटर को मिलाकर बाम तैयार करें और होंठ पर लगाएं।
Image: storyblocks
चुकंदर लिप बाम इसके लिए चुकंदर के रस में वैसलीन, नारियल तेल और विटामिन ई मिलाएं। अब इस लिप बाम को होंठों पर लगाएं।
Image: freepik
एलोवेरा लिप बाम इसके लिए एलोवेरा जेल में टी-ट्री ऑयल, पेट्रोलियम जेली और शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को होंठों पर लगाएं।
Image: freepik
लेमन लिप बाम वैसलिन को पिघलाएं और फिर इसमें नींबू , शहद मिलाएं। इसके बाद इसे इस्तेमाल करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
Image: storyblocks
हल्दी लिप बामहल्दी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। हल्दी में शहद, वैसलीन और पेट्रोलियम जेली मिलाकर लिप बाम की तरह इस्तेमाल करें।
Image: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik