इन घरेलू नुस्खे से आई लैशेज को करें लंबा 

Image: freepik

कैस्टर ऑयल आई लैशेज को लंबा बनाने में अरंडी का तेल काफी कारगर है। कैस्टर ऑयल को पलकों पर लगाने से पलकें घनी होंगी। 

Image: freepik

विटामिन ई विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर उससे तेल निकाल लें और फिर इससे 5-10मिनट के लिए पलकों की मालिश करें।

Image: pixabay

नारियल का तेल आई लैशेज लंबा करने के लिए नारियल का तेल भी काफी कारगर है। इसे लगाने के लिए मस्कारा को नारियल के तेल में डुबोएं और अपनी पलकों पर लगाएं।

Video: pexels

अंडा अंडे में बी-ग्रुप विटामिन पाए जाते हैं जो पलकों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

Image: freepik

जैतून का तेल लंबी पलकों के लिए जैतून का तेल भी बहुत फायदेमंद है। यह आई लैश को खूबसूरत बनाने में मदद करता है।

Image: freepik

ग्रीन टी घनी और लंबी पलकों के लिए ग्रीन टी को रूई की मदद से आई लैशेज पर लगाएं।

Image: freepik

एलोवेरा एलोवेरा के पत्ते को पलकों पर लगाने से इसे लंबा और घना बनाया जा सकता है। रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें और सुबह धो लें।

Image: freepik

पेट्रोलियम जेली पेट्रोलियम जेली पलकों को मॉइसचराइज करता है जिससे आई लैशेज लंबी होती है।

Image: freepik

ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com 

Image: freepik