कोरियन स्किनकेयर vs आयुर्वेद – आपकी स्किन के लिए कौन सा है बेस्ट?

Jul 16, 2025, 02:20 PM
Photo Credit : ( Pexels )

स्किनकेयर का ये संग्राम – कोरियन या आयुर्वेदिक?

जाने दोनों के बीच का फर्क और क्या है आपकी स्किन के लिए सही।

Photo Credit : ( Pexels )

5000 साल पुरानी स्किनकेयर विद्या – आयुर्वेद

हर स्किन के प्रकार के लिए अलग उपाय: वात (सूखी त्वचा), पित्त (सेंसिटिव स्किन), कफ (ऑयली स्किन)

Photo Credit : ( Pexels )

प्राकृतिक देखभाल के 4 स्टेप्स:

उबटन से सफाई, गुलाबजल से टोनिंग, हर्बल ऑइल से मॉइस्चर, नेचुरल सनप्रोटेक्शन

Photo Credit : ( Pexels )

मॉडर्न और साइंटिफिक – कोरियन स्किनकेयर

ग्लास स्किन पाने की रूटीन, जिसमें है 7+ स्टेप्स

Photo Credit : ( Pexels )

ये हैं K-Beauty के 7 जरूरी स्टेप्स:

डबल क्लिंसिंग, स्क्रबिंग, टोनिंग, हाइड्रेशन, सीरम, मॉइश्चराइजिंग, और सनस्क्रीन

Photo Credit : ( Pexels )

तो कौन है बेहतर – आयुर्वेद या कोरियन?

आयुर्वेद – अंदर से निखार | कोरियन – बाहर से असरदार

Photo Credit : ( Pexels )

आपके लिए क्या है सही?

अगर आप चाहते हैं लॉन्ग लास्टिंग नेचुरल ग्लो – तो अपनाएं आयुर्वेद, और अगर आप चाहते हैं फास्ट रिजल्ट्स और ग्लास स्किन – तो ट्राय करें कोरियन रूटीन।

Photo Credit : ( Pexels )
Photo Credit : ( Pexels )