Feb 27, 2024
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में होंठों की अहम भूमिका होती है। लिप्स को खूबसूरत बनाने के लिए कई लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट्स लिप्स की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे इनकी खूबसूरती कम होने लगती है।
Source: pexels
ऐसे में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके होंठ कोरियन स्टार्स की तरह बिना लिपस्टिक के भी खूबसूरत दिखेंगे।
Source: pexels
होठों को नम रखने के लिए पानी पीते रहें और इस पर लिप बाम या नारियल का तेल लगाकर मॉइस्टराइज करते रहें।
Source: freepik
हफ्ते में 1-2 बार होंठों को स्क्रब करें। स्क्रब करने के लिए आप चीनी और शहद का मिश्रण, या बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं। स्क्रब की मदद से होंठों की मृत त्वचा हट जाएगी और वे मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।
Source: pexels
होठों की नमी को बरकरार रखने के लिए लिप मास्क काफी फायदेमंद होता है। चुटकी भर हल्दी में नींबू रस मिक्स कर लें। फिर इसमें जेलेटीन या पील ऑफ मास्क मिक्स करें और मेकअप ब्रश की मदद से लगाए। 15 मिनट बाद इसे हटा कर क्लिन कर लें और लिप बाम लगाएं।
Source: pexels
मेकअप हटाने के लिए केमिकल वाले क्लीन्जर का इस्तेमाल न करें। हल्के क्लीन्जर का इस्तेमाल करें जो होंठों को नुकसान न पहुंचाए।
Source: freepik
धूम्रपान से होंठ काले और रूखे हो जाते हैं। यदि आप धूम्रपान करते हैं तो इसे छोड़ने का प्रयास करें।
Source: pexels
कई लोगों को होंठों को चबाने की आदत होती है जिसकी वजह से ये रूखे और खराब हो जाते हैं। यदि आप होंठ चबाने की आदत रखते हैं तो इसे छोड़ने का प्रयास करें।
Source: pexels
काली हो गई है गर्दन? आजमाएं ये नुस्खे