इसके बाद कोई भी मॉइस्चराइजिंग लिप बाम या वैसलीन की अच्छी मात्रा लेकर इससे होंठों की मसाज करें। लिपस्टिक के इस्तेमाल से आपके होंठ की नेचुरल रंगत को खोने लगते हैं, साथ ही इससे आपके होंठ अधिक ड्राई भी नजर आने लगते हैं। ऐसे में वैसलीन आपके होंठों को हील करने में मदद करेगी।

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में होंठों की अहम भूमिका होती है। लिप्स को खूबसूरत बनाने के लिए कई लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट्स लिप्स की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे इनकी खूबसूरती कम होने लगती है।

ऐसे में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके होंठ कोरियन स्टार्स की तरह बिना लिपस्टिक के भी खूबसूरत दिखेंगे।

होंठों को रखें हाइड्रेटेड

होठों को नम रखने के लिए पानी पीते रहें और इस पर लिप बाम या नारियल का तेल लगाकर मॉइस्टराइज करते रहें।

स्क्रबिंग

हफ्ते में 1-2 बार होंठों को स्क्रब करें। स्क्रब करने के लिए आप चीनी और शहद का मिश्रण, या बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं। स्क्रब की मदद से होंठों की मृत त्वचा हट जाएगी और वे मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।

लिप मास्क

होठों की नमी को बरकरार रखने के लिए लिप मास्क काफी फायदेमंद होता है। चुटकी भर हल्दी में नींबू रस मिक्स कर लें। फिर इसमें जेलेटीन या पील ऑफ मास्क मिक्स करें और मेकअप ब्रश की मदद से लगाए। 15 मिनट बाद इसे हटा कर क्लिन कर लें और लिप बाम लगाएं।

मेकअप हटाने के लिए करें हल्के क्लीन्जर का इस्तेमाल

मेकअप हटाने के लिए केमिकल वाले क्लीन्जर का इस्तेमाल न करें। हल्के क्लीन्जर का इस्तेमाल करें जो होंठों को नुकसान न पहुंचाए।

धूम्रपान न करें

धूम्रपान से होंठ काले और रूखे हो जाते हैं। यदि आप धूम्रपान करते हैं तो इसे छोड़ने का प्रयास करें।

होंठों को चबाने से बचें

कई लोगों को होंठों को चबाने की आदत होती है जिसकी वजह से ये रूखे और खराब हो जाते हैं। यदि आप होंठ चबाने की आदत रखते हैं तो इसे छोड़ने का प्रयास करें।