जानें क्या है रश्मिका मंदाना की खूबसूरती का राज
Source:@rashmika_mandanna/Insta
ब्यूटी क्वीन
रश्मिका खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए एक्ट्रेस अपनी स्किन का बहुत खास ध्यान रखती हैं।
Source:@rashmika_mandanna/Insta
ब्यूटी रूटीन
इसके लिए वो एक ब्यूटी रूटीन फॉलो करती हैं।
Source:@rashmika_mandanna/Insta
क्लीन ईटिंग
रश्मिका ऑयली खाना खाने से बचती हैं। वो ऑयल फ्री फूड को अपनी डायट में शामिल करती हैं।
Source:@rashmika_mandanna/Insta
Source:@rashmika_mandanna/Insta
सनस्क्रीन
वहीं घर से बाहर निकलते वक्त एक्ट्रेस सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना कभी नहीं भूलती। ये उनकी स्किन को सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाता है।
विटामिन सी
एक्ट्रेस अपनी स्किन पर विटामिन सी सीरम का भी इस्तेमाल करती हैं।
Source:@rashmika_mandanna/Insta
फेसवॉश
एक्ट्रेस चेहरे पर जमे डर्ट को हटाने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करती हैं। वो दिन में दो बार ही फेसवॉश करती हैं। इसके ज्यादा इस्तेमाल से स्किन ड्राई हो सकती है।
Source:@rashmika_mandanna/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें