जानें क्या है मलाइका अरोड़ा की फ्लॉलेस स्किन का राज

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

फिट एक्ट्रेस

मलाइका बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। फिटनेस के साथ साथ मलाइका अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं।

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

नाइट केयर 

मलाइका रात को सोने से पहले चेहरे से मेकअप हटाना नहीं भूलती हैं।

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

हाइड्रेशन

मलाइका स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए रोजाना 10 गिलास पानी पीती हैं।

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

दिन की शुरूआत

मलाइका सुबह को गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीती हैं। ये शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है।

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

फिटनेस फ्रीक 

मलाइका एक फिटनेस फ्रीक हैं। वो रोजाना जिम में घंटों पसीना बहाती हैं।

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

मेकअप से दूर

अगर शूट ना हो तो मलाइका मेकअप से दूर रहना पसंद करती हैं।

Source:@malaikaaroraofficial/Insta