जानिए क्या है स्टीम के स्किन बेनिफिट्स
Image: storyblocks
चेहरे पर जमी धूल, गंदगी को साफ करने के लिए स्टीमिंग बहुत कारगर है।
Video: storyblocks
स्टीमिंग की मदद से डेड स्किन को भी हटाया जा सकता है। इससे पोर्स क्लीयर होते हैं।
Image: freepik
इसके साथ ही चेहरे पर से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए स्टीमिंग बेहतरीन ऑप्शन है।
Video: storyblocks
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। स्टीमिंग से चेहरे पर ऑक्सीजन का प्रवाह बेहतर होता है।
Image: freepik
वहीं ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाने में भी ये बहुत कारगर है। इससे चेहरे पर नमी बनी रहती है।
Image: freepik
अगर आप पिंपल की समस्या से परेशान हैं तो स्टीमिंग का इस्तेमाल करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
Image: freepik
वहीं अगर आप ऑयली स्किन से परेशान हैं तो हफ्ते में एक बार स्टीम जरूर लें।
Image: freepik
स्टीम लेने के बाद स्किन को क्लीन, स्क्रब करना और पानी से चेहरा साफ करना न भूलें।
Image: freepik
ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: storyblocks