जानिए कैस्टर ऑयल के स्किन बेनिफिट्स
Image: pexels
ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाने में कैस्टर ऑयल बहुत कारगर है। कैस्टर ऑयल और नारियल के तेल को मिलाकर लगाएं।
Image: freepik
पिंपल से निजात पाने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करें। इसे सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और सुबह धो लें।
Image: storyblocks
कैस्टर ऑयल स्किन को हाइड्रेट रखता है और साथ ही झुर्रियों से निजात दिलाता है। जरूर इस्तेमाल करें।
Video: storyblocks
चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में कैस्टर ऑयल बहुत कारगर है। इससे रोजाना मालिश करें।
Image: freepik
वहीं डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आंखों के नीचे मसाज करें और फिर धो लें।
Image: freepik
कैस्टर ऑयल के रोजाना इस्तेमाल से स्ट्रेच मार्क्स को कम किया जा सकता है।
Image: storyblocks
वहीं डेड स्किन निकालने में कैस्टर ऑयल बहुत कारगर है। इसे अंडे के साथ मिलाकर लगाएं।
Image: freepik
इसके अलावा कैस्टर ऑयल सूजन को भी कम करता है।
Image: pexels
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: pexels