जानिए खसखस के स्किन और हेयर बेनिफिट्स

Image: pixabay

डेड स्किन को निकालने के लिए आप खसखस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे दही के साथ मिलाकर स्किन पर लगाएं।

Image: freepik

दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए भी आप इसका इस्तामाल कर सकती हैं। इसे दही में मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के छोड़ दें।

Image: freepik

ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप खसखस को दूध में डालकर पीस लें और फिर इसे लगाएं।

Image: freepik

स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए खसखस को दूध और शहद के साथ मिलाकर फेस पर लगाएं।

Image: storyblocks

खसखस में नींबू का रस और शहद मिलाकर एक लेप तैयार कर लें। अब इसे बालों पर लगाएं।

Image: storyblocks

हेयर ग्रोथ में भी ये बहुत कारगर है। खसखस में नारियल का दूध, और प्याज मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे बालों पर अप्लाई करें।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: pixabay