जानें जेनिफर विंगेट की खूबसूरती का राज

Source:@jenniferwinget1/Insta

खुशी 

जेनिफर खुशी को अपना ब्यूटी सीक्रेट मानती हैं। उनका मानना है कि अगर आप खुश रहते हैं तो ये आपके चेहरे पर भी दिखाई देता है।

Source:@jenniferwinget1/Insta

हाइड्रेटेड

इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी स्किन को हमेशा हाइड्रेटेड रखती हैं। इसके लिए वो रोजाना 10 गिलास पानी पीती हैं।

Source:@jenniferwinget1/Insta

फ्रूट

जेनिफर अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए फ्रूट का सेवन करती हैं। फ्रूट स्किन के पीएच लेवल को मेंटेन रखने में मदद करता है।

Source:@jenniferwinget1/Insta

डेड स्किन रिमूवल

वहीं चेहरे से डेड स्किन निकालने के लिए एक्ट्रेस स्क्रब का इस्तेमाल करना कभी नहीं भूलती हैं।

Source:@jenniferwinget1/Insta

क्ले मास्क

एक्ट्रेस अपने चेहरे पर क्ले मास्क का भी इस्तेमाल करती हैं। 

Source:@jenniferwinget1/Insta

वर्कआउट

शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने के लिए जेनिफर रोजाना वर्कआउट करती हैं।

Source:@jenniferwinget1/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें