जानिए स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है तरबूज

Source:freepik

जवां स्किन 

तेज धूप की वजह से स्किन सनटैन का शिकार हो जाती है। तरबूज का जूस चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन हमेशा जवां रहेगी।

Source:pexels

झुर्रियों से छुटकारा

तरबूज के जूस और एवोकाडो को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगाएं। झुर्रियों की समस्या जल्द दूर होगी।

Source:freepik

पिंपल 

पिंपल की समस्या को दूर करने के लिए तरबूज के जूस को रोजाना चेहरे पर लगाएं।

Source:pexels

नेचुरल टोनर

तरबूज एसीडिक नेचर का होता है। ऐसे में ये स्किन के लिए नेचुरल टोनर की तरह काम करता है।

Source:pexels

ऑयल फ्री स्किन 

तरबूज में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है जो स्किन से ऑयल को हटाता है और ओपन पोर्स को कम करता है।

Source:freepik

ग्लोइंग स्किन

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए तरबूज का इस्तेमाल करें। इसमें लाइकोपिन होता है जो खूबसूरती को बरकरार रखता है।

Source:freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें