Jun 21, 2023Vivek Yadav

Source: Freepik

जानिए हफ्ते में कितनी बार धोने चाहिए बाल

जल्दी-जल्दी नहीं धोना चाहिए: गर्मी के मौसम में लोग कई बार बालों को धोते हैं ऐसे में उनके बाल झड़ने लगते हैं।

ऐसे लोग रोज ना धोएं बाल: अगर किसी का बाल अधिक झड़ रहा है तो उन्हें रोज बालों को नहीं धोना चाहिए।

ड्राई बाल: जिनके ड्राई बाल रहते हैं उन्हें हफ्ते में दो या तीन बार धोने की सलाह दी जाती है।

ऑयली हेयर: ऑयली हेयर हैं तो हफ्ते में 3-4 बार धो सकती हैं।

कर्ली हेयर: जिनके कर्ली बाल हैं उन्हें हफ्ते में दो-तीन बार ही धोना चाहिए।

फ्रिजी बाल: हफ्ते में दो से तीन दिन अपने बोलों को धो सकती हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें