कीवी के स्किन बेनिफिट्स

Image: storyblocks

कीवी के इस्तेमाल से स्किन को मजबूत बनाया जा सकता है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन को मजबूत बनाते हैं।

Image: storyblocks

कीवी में एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं जो डेड स्किन को हटाने में मदद करता है।

Image: storyblocks

ये पिंपल की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी काफी कारगर। इसे चेहरे पर लगाने से पिंपल से छुटकारा पाया जा सकता है।

Video: storyblocks

कीवी के इस्तेमाल से ऑयली स्किन से भी छुटकारा पाया जा सकता है। ये स्किन पर सीबम नहीं बनने देता है जिससे स्किन पर ज्यादा तेल नहीं आते हैं।

Image: freepik

ये एंटी एजिंग की समस्या को भी दूर करता है। कीवी झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है।

Image: freepik

कीवी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में कारगर है।

Image: storyblocks

कीवी में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन की एलर्जी को दूर करता है।

Image: freepik

इसके साथ ही कीवी स्किन को सूजर से निकलने वाली अल्ट्रा वायलेट रेज से भी बचाता है।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks