ब्राइडल मेकअप करते समय इन बातों का रखें ख्याल
Image - Pexel
किसी भी लड़की के लिए शादी का दिन बहुत खास होता है और इस खास दिन आपका मेकअप परफेक्ट लगे इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है -
Image - Pexel
मेकअप करवाने से पहले इस बात का ख्याल रखना ज़रूरी है कि आप त्वचा को हाइड्रेट रखें। इसके लिए आप चेहरे और गरदन पर सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image - Pexel
अपनी शादी के दिन या उसके आसपास कभी भी नए प्रोडक्ट्स के साथ एक्सपेरीमेंट नहीं करना चाहिए। हम नहीं जानते कि कौन-सा प्रोडक्ट हमारी स्किन को सूट करेगा और कौन-सा नहीं।
Image - Pexel
अपनी शादी के वक्त हर दुल्हन अपनी पसंद का मेकअप करवाती है। सिर्फ इस बात का ख्याल रखें कि मेकअप हेवी ना लगे और जितना हो सके नैचुरल रखें।
Image - Pexel
आई मेकअप का सही तरीके से इस्तेमाल काफी मायने रखता है। अगर आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप आंखों में अंदर की तरफ सफेद काजल का उपयोग कर सकती हैं। जिनकी आंखें बड़ी हैं, उन्हें विंग्ड लाइनर ज़रूर लगाना चाहिए।
Video - Pexel
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Pexel