सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए इन बातों का रखें ध्यान
Source: storyblocks
ज्यादा शैंपू ना करें
सर्दियों के मौसम में ज्यादा शैंपू ना करें। ऐसा करने से स्कैल्प ड्राई हो जाता है जिससे आपके बाल बेजान से दिख सकते हैं।
Source: storyblocks
बालों को करें ट्रिम
हेल्दी बालों के लिए 4 हफ्ते में बालों को ट्रिम जरूर करें।
Source: storyblocks
ज्यादा गर्म पानी से बाल ना धोएं
सर्दियों के मौसम में इस बात का खास ध्यान रखें कि बालों को ज्यादा गर्म पानी से ना धोएं। ऐसा करने से बालों की नमी चली जाती है।
Source: freepik
कंघी करें
बालों में कंघी करना बहुत जरूरी होता है। ये डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में कारगर है।
Source: storyblocks
ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचें
सर्दियों के मौसम में बाल को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें। ये बालों को डैमेज कर सकता है।
Source: storyblocks
तेल लगाएं
बालों को हेल्दी और घना बनाने के लिए तेल जरूर लगाएं। इससे बालों का मॉइश्चर खत्म होगा।
Source: freepik
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें