हेयर ऑयलिंग के दौरान रखें इन खास बातों का ध्यान

Image - Instagram

तेल लगाने के कई नियम होते हैं, जिनका पालन करना हम भूल जाते हैं। हेयर ऑयलिंग के दौरान बहुत ज़रूरी है कि आप कुछ बातों को ध्यान में रखें।

Video - Pexel

ज्यादा तेल लगाना भी नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि इससे स्कैल्प के पोर्स बंद हो जाते हैं। इसलिए तेल लगाने के बाद माइल्ड शैम्पू से अच्छे से बाल ज़रूर से धोएं।

Video - Pexel

हफ्ते में 2 से 3 बार तेल लगाना बहुत ज़रूरी है। वहीं तेल लगाते समय मालिश जरूर अच्छे से करें क्योंकि तेल मालिश ना करने से बालों में झड़ने या फिर टूटने की समस्या हो सकती है।

Video - Pexel

बालों में तेल लगाने से पहले, तेल को हल्का सा गर्म अवश्य करें। इससे आराम तो मिलता ही है साथ ही अंदर तक तेल का पोषण पहुंचता है।

Video - Pexel

तेल लगाने के बाद बालों की कंघी बिल्कुल ना करें क्योंकि तब ज्यादा बाल टूटने की संभावना होती है। आप चाहे तो तेल लगाने से पहले कंघी कर सकते हैं।

Video - Pexel

ज्यादा तेल लगाने के बाद सबसे बड़ी गलती हम ये करते हैं कि बालों को कस के बांध लेते हैं। जान लें कि बंधे हुए बालों के टूटने की खूब चांस रहते है।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Instagram