हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद रखें इन बातों का ध्यान

Image - Pexel

अपने स्‍ट्रेट किए हुए बालों को धूल और धूप से बचाएं क्‍योंकि सूरज की किरणें बालों को बुरी तरह से डैमेज कर सकती हैं।

Video - Pexel

बालों को सुलझाने के लिए हमेशा चौड़े दांतदार वाली कंघी का ही करें प्रयोग। इससे बाल नहीं टूटेंगे।

Image - Pexel

बालों को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का भूलकर भी यूज ना करें। गर्म पानी आपके बालों की नमी को खत्म कर देती है।

Video - Pexel

अपने स्‍ट्रेट किए हुए बालों पर कभी भी मेहंदी या फिर कलर का प्रयोग ना करें।

Video - Pexel

स्‍ट्रेट बालों में ज्‍यादा शैंपू ना करें क्योंकि इससे बालों का टेक्‍सचर खराब हो सकता है। हमेशा उसी शैंपू का प्रयोग करें जो आपकी हेयर स्टाइलिस्ट ने बताया हो।

Video - Pexel

हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे आपका बाल कमजोर हो सकता है।

Video - Pexel

स्ट्रेटनर की हीट से बालों को बचाने के लिए आप हेयर सीरम लगा सकते हैं।

Video - Pexel

दोमुंहे बाल अगर हैं तो स्ट्रेट कराने के बाद कटवा दें।

Image - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel