करवा चौथ स्पेशल: घर बैठे ऐसे पाएं चांद सा निखार
Image - Instagram
करवा चौथ के दिन हर महिला खूबसूरत लगना चाहती है। घर बैठे आप भी पा सकती हैं चांद सा निखार।
Image - Instagram
करवा चौथ के दो-तीन दिन पहले से जमकर पानी पीयें तो आपकी त्वचा में नमी बरकरार रहेगी।
Image - Pexel
चेहरे को धोने और साफ करने के लिए शीतल गुलाब जल का ही इस्तेमाल करें। इससे त्वचा पर जमी गंदगी हट जाएगी और आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
Image - Pexel
चाय या कॉफी के रूप में कैफीन का सेवन इन दिनों बिल्कुल नहीं करें क्योंकि आपके शरीर में नमी को कम कर सकता है।
Video - Pexel
चेहरे को बेबी ऑयल से मालिश करें। ये हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त होता है।
Image - Pexel
अपनी आंखों का खास ख्याल रखें। पूरा आराम लेने की कोशिश करें और आंखों पर क्रीम जरूर से लगाएं।
Image - Pexel
चेहरे पर फेशियल और अन्य सौंदर्य उत्पादों का प्रयोग ना करें।
Video - Pexel
शहद और मिल्क मास्क को रोजाना लगाएं। चेहरे पर इसे 20 मिनट तक लगाएं रखने के बाद सूखने पर गुनगुने पानी से धो लीजिए।
Video - Pexel
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Instagram