सर्दियों में इन फेस पैक से बढ़ाएं स्किन की ग्लो
Image: storyblocks
पपीता फेस पैक पपीता स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। ये स्किन को मॉइश्चराइज करने और स्किन टैन दूर करने में मदद करता है।
Image: storyblocks
गुलाब फेसपैक चेहरे की रंगत को निखारने और झुर्रियों की समस्या को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक लगाएं।
Image: storyblocks
केसर फेस पैकये चेहरे से दाग धब्बों को कम करता है। इसके साथ ही ये चेहरे की रंगत निखारने में भी बहुत कारगर है।
Image: storyblocks
बेसन फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए बेसन फेस पैक का इस्तेमाल करें। ये टैनिंग की समस्या को भी दूर करता है।
Image: freepik
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में बहुत कारगर है। इसके साथ ही ये स्किन की ग्लो को भी बढ़ाता है।
Image: freepik
नारियल तेलचेहरे पर जमी गंदगी को बाहर निकालने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। ये स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: storyblocks