मुलतानी मिट्टी से बढ़ाएं स्किन की ग्लो
Source:freepik
स्किन रखे टाइट
मुल्तानी मिट्टी स्किन को टाइट बनाने में कारगर है। इसके लिए इसमें अंडा, शहद और ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं।
Source:freepik
ऑयली स्किन
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। मुल्तानी मिट्टी में रोज वॉटर और चंदन पाउडर मिलाकर लगाएं।
Source:freepik
चेहरा निखारे
मुल्तानी मिट्टी में चंदन, हल्दी और टमाटर का रस मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आता है।
Source:freepik
सनटैन से राहत
कई बार तेज धूप में निकलने से स्किन टैन हो जाती हैं। ऐसे में इससे राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नारियल पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
Source:freepik
रंगत साफ करे
वहीं इसके इस्तेमाल से चेहरे की रंगत साफ होती है। ऐसे में इसका जरूर इस्तेमाल करें।
Source:freepik
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें