ब्यूटी रुटीन में शामिल करें ये घरेलू चीजें
Image: freepik
चावल का सीरम इसके लिए चावल का पानी, गुलाबजल और ग्लिसरीन मिलाकर एक सीरम तैयार कर लें और फिर इसे स्किन पर अप्लाई करें।
Image: freepik
इसके अलावा नींबू, शहद और गुलाबजल मिलाकर एक क्लींजर तैयार करें और इसे इस्तेमाल करें।
Image: storyblocks
एलोवेराएलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल में चावल का पानी मिलाकर इस्तेमाल करें। ये स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा।
Image: freepik
स्क्रबिंग बेसन, हल्दी, ओट्स और टमाटर का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे फेस पर अप्लाई करें। इससे पिंपल की समस्या दूर होगी।
Image: storyblocks
दालचीनीपिंपल की समस्या से छुटकारा दिलाने में दालचीनी बहुत कारगर है। दालचीनी पाउडर में शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।
Image: storyblocks
मुल्तानी मिट्टी मुल्तानी मिट्टी में हल्दी और पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। स्किन ग्लो कर उठेगी।
Image: freepik
विटामिन ई, गुलाब जल, एलोवेरा को मिलाकर एक क्रीम तैयार कर लें और फिर इसे रात को सोने से पहले लगाएं।
Image: freepik
खीरा खीरा स्किन टोनर की तरह काम करता है। इसके लिए खीरे के रस में गुलाबजल मिलाएं और रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं।
Image: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik