ब्यूटी रूटीन में शामिल करें नीम 

Source:pexels

दाग धब्बों को करे दूर

नीम स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह स्किन को डिटॉक्सिफाई करता है और दाग धब्बों को कम करता है।

Source:freepik

पिंपल 

नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो पिंपल की समस्या से छुटकारा दिलाने में बहुत कारगर है। 

Source:freepik

नमी रखे बरकरार 

नीम में पाए जाने वाले फैटी एसिड स्किन की नमी को बरकरार रखने में मदद करते हैं।

Source:freepik

झुर्रियां

नीम के इस्तेमाल से झुर्रियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

Source:freepik

बालों के लिए

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में नीम बहुत फायदेमंद है। इसका जरूर इस्तेमाल करें।

Source:freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें