Dec 13, 2023 Priya Sinha

Source: Freepik

आयुर्वेद में इस तेल को माना जाता है ‘सोना’, चेहरे पर आता है अप्सराओं सा नूर 

चेहरे पर किसी भी तरह का दाग-धब्बा एक लड़की की खूबसूरती खराब कर देता है।

ऐसे में लड़कियां खुद को खूबसूरत बनाने के लिए ना जाने क्या-क्या चेहरे पर ट्राय करती रहती हैं।

पर क्या आपने आयुर्वेदिक तेल कुंकुमादि के बारे में कभी सुना है???

बता दें कि इस खास तेल को चेहरे पर लगाने से अप्सराओं सा नूर दिखने लगता है।

कुंकुमादि तेल को चेहरे पर लगाने से आपकी डेड और डल स्किन की समस्या झट से दूर हो जाएगी।

कुंकुमादि तेल आपके चेहरे को फोड़े-फुंसियों से भी निजात दिलाते हैं।

कुंकुमादि तेल को रोजाना रात में सोने से पहले चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।

कुंकुमादि तेल को बस हफ्ते भर लगाने से ही आपको अपने चेहरे पर अच्छा असर नजर आएगा।