Dec 16, 2023 Priya Sinha

(Source: Freepik)

पूरा सिर हो गया है सफेद तो आजमाएं दादी-नानी का ये अचूक नुस्खा

आजकल गलत लाइफस्टाइल और खराब खानपान से लोगों के बाल बहुत कम उम्र में ही सफेद हो जाते हैं।

क्या आपका भी पूरा सिर हो गया है सफेद???

तो घबराए नहीं, बल्कि ट्राय करें दादी-नानी का ये अचूक नुस्खा –

अपने बालों को काला बनाने के लिए आप घर पर खास तरीके का हेयर ऑयल बना सकते हैं।

नारियल तेल में भृंगराज को पीसकर उसका पाउडर मिला दिया जाए तो आपके सर से सफेद बाल बिल्कुल गायब हो जाएंगे।

नारियल तेल और करी पत्ता मिलाकर लगाने से बालों को नरिशमेंट मिलता है और बाल कुछ ही दिनों में घने और काले हो जाते हैं।

सफेद बालों को काला करने के लिए आप ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल को मिलाकर भी लगा सकते हैं।

दादी-नानी का ये अचूक नुस्खा बालों के ग्रोथ को प्रमोट करता है और इनके नेचुरल कलर को बचाने में मदद भी करता है।