बाल धोने के बाद अगर आप लपेटती हैं टॉवेल तो हो जाएं सावधान

Source: Freepik

Sep 24, 2022

Priya Sinha

Source: Pexel

बालों को टॉवेल से लपेटना सही या गलत?

अक्सर महिलाएं बाल धोने के बाद अपने सिर को टॉवेल से लपेट लेती हैं जो कि नुकसान पहुंचा सकती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो सावधान हो जाइए, यहां जानें इससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से –

Source: Freepik

नेचुरल ऑयल करें खत्म

बालों पर टॉवेल बांधने से नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है।

Source: Pexel

नसें हो जाती हैं कमजोर

टॉवेल बांधने से बालों में खिंचाव होता है जिससे नसें कमजोर होने लगती हैं।

Source: Freepik

ड्राय हेयर की समस्या

टॉवेल बांधने से आपको ड्राय हेयर की समस्या भी हो सकती है।

Source: Freepik

चमक हो जाती है गुम

सिर को टॉवेल से लपेटने से बालों की चमक भी खो जाती है।

Source: Freepik

सिर में रहता है दर्द

टॉवेल लपेटने से कई लड़कियों को सिर में दर्द भी होता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बालों को हेल्दी और डैमेज फ्री बनाने के लिए अपनाएं ये छोटी आदतें