May 02, 2023Priya Sinha

Source: Freepik

उम्र को देना चाहती हैं मात तो जरूर खाएं ये 5 चीज़ें 

Source: Freepik

महिलाएं अपनी उम्र को मात देने के लिए ना जानें कितनी मेकअप करती हैं पर क्या आप जानती हैं बस कुछ चीज़ों को सेवन कर आप बढ़ती उम्र को रोक सकती हैं –

Source: Freepik

उम्र को मात देने के लिए रोजाना विटामिन-सी से भरपूर संतरा का सेवन करें। आप चाहे तो संतरा के अलावा नींबू और आंवला भी डाइट में शामिल कर सकती हैं।

संतरा

Source: Freepik

यंग दिखने के लिए शरीर में प्रोटीन की मात्रा सही होना बहुत जरूरी है इसलिए डाइट में पनीर और दही को जरूर से शामिल करें।

पनीर

Source: Freepik

बढ़ती उम्र के लक्षण को कम करने के लिए आप हरी सब्जी में ब्रोकली जरूर से खाएं।

ब्रोकली

Source: Unsplash

ग्रीन-टी का सेवन करने से आपकी स्किन हमेशा ग्लो करेगी और हेल्दी बनी रहेगी।

ग्रीन-टी

Source: Pexel

एंटी-एजिंग सुपरफूड्स में मछली बेस्ट है, इसलिए इसे डाइट में जरूर से शामिल करें।

मछली

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें