Source: Freepik
Nov 08, 2022
Priya Sinha
Source: Pexel
अक्सर नाखून ड्राय होने या उन्हें चबाने से टूटे-फूटे और छोटे दिखने लगते हैं पर ऐसे कुछ तेल हैं जिन्हें लगाने से आपके नाखून लंबे दिखने लगेंगे –
Source: Freepik
बादाम के तेल को विटामिन-ई के साथ मिलाकर नाखूनों पर लगाएं। इसकी मालिश करने से आपके नाखून लंबे दिखने लगेंगे।
Source: Pexel
नारियल के तेल को हल्का गर्म कर के मालिश करने से भी नाखून लंबे होते हैं।
Source: Freepik
लहसुन की कलियों को बारीक काटकर उसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं और फिर नाखूनों की मालिश करें। इस उपाय से भी नाखून लंबे और मजबूत होते हैं।
Source: Freepik
ऑलिव ऑयल को नाखूनों पर लगाने से वे साफ, लंबे और चमकदार बनते हैं।
Source: Freepik
तिल के तेल में नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर लगाने से भी नाखून लंबे और मजबूत नजर आएंगे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें