लंबे नाखून चाहिए तो लगाएं ये 5 तेल

Source: Freepik

Nov 08, 2022

Priya Sinha

Source: Pexel

ड्राय और टूटे-फूटे नाखून

अक्सर नाखून ड्राय होने या उन्हें चबाने से टूटे-फूटे और छोटे दिखने लगते हैं पर ऐसे कुछ तेल हैं जिन्हें लगाने से आपके नाखून लंबे दिखने लगेंगे –

Source: Freepik

बादाम का तेल

बादाम के तेल को विटामिन-ई के साथ मिलाकर नाखूनों पर लगाएं। इसकी मालिश करने से आपके नाखून लंबे दिखने लगेंगे।

Source: Pexel

नारियल का तेल

नारियल के तेल को हल्का गर्म कर के मालिश करने से भी नाखून लंबे होते हैं।

Source: Freepik

लहसुन का तेल

लहसुन की कलियों को बारीक काटकर उसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं और फिर नाखूनों की मालिश करें। इस उपाय से भी नाखून लंबे और मजबूत होते हैं।

Source: Freepik

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल को नाखूनों पर लगाने से वे साफ, लंबे और चमकदार बनते हैं।

Source: Freepik

तिल का तेल

तिल के तेल में नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर लगाने से भी नाखून लंबे और मजबूत नजर आएंगे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

नाखूनों पर लगी मेहंदी के दाग हटाने के घरेलू उपाय