क्या आप भी गालों पर ब्लश की तरह लगाती हैं लिपस्टिक, जान लें इसके नुकसान

महिलाओं की खूबसूरती को निखारने के लिए बाजार में कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन ये काफी महंगे भी होते हैं। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल मल्टीपर्पज के लिए करती हैं।

आए दिन नए-नए मेकअप ट्रेंड वायरल होते रहते हैं, जिन्हें महिलाएं आंख मूंदकर फॉलो करना शुरू कर देती हैं। इन्हीं में से एक है लिपस्टिक को गालों पर ब्लश की तरह लगाना।

बाजार में लाइट शेट से लेकर डार्क शेड तक लिपस्टिक के कई कलर मिल जाएंगे। ऐसे में वे लिपस्टिक को गालों पर भी ब्लश की तरह लगा लेती हैं।

इसे गालों पर लगाने की आदत शायद आपको भी आम लग रही हो, लेकिन आपको बता दें इससे आपकी स्किन को कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं।

लिपस्टिक में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स मौजूद मौजूद होते हैं, जिससे स्किन पर एलर्जी, जलन और रेडनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

लिपस्टिक बनाने में कई प्रकार के मेटल्स का उपयोग किया जाता है जो पसीने के जरिए स्किन के अंदर चले जाते हैं। इससे शरीर में हानिकारक टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जो कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं।

हानिकारक टॉक्सिन्स की वजह से चेहरे के पोर्स बंद हो सकते हैं। इसकी वजह से आपको पिंपल्स और एक्ने की समस्या हो सकती है।

अगर चेहरे पर पहले से ही पिंपल्स या दाग-धब्बे मौजूद हैं तो इन्हें गालों पर बिल्कुल न लगाएं। विशेषज्ञों के मुताबिक, लिपस्टिक को गालों पर ब्लश की तरह लगाने से गालों के दाग काले हो सकते हैं।