रोज-रोज बालों को डाई करने से हो चुके हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स
Source: Pexel
Source: Pexel
बालों में कलर
बालों में कलर को ज्यादा दिनों तक टिकाने में मददगार साबित हो सकते हैं ये कुछ खास तरीके। आइये जानते हैं इनके बारे में विस्तार से -
Source: Pexel
शैम्पू ना करें
बालों में कलर करने या करवाने के बाद कम से कम तीन-चार दिनों तक शैम्पू ना करें।
Source: Pexel
शैम्पू का चयन
बालों में कलर लम्बे समय तक टिका रहे, तो इसके लिए आपको शैम्पू के चयन पर भी ध्यान देना होगा। अपने बालों को धोने के लिए नार्मल शैम्पू की जगह सल्फेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें।
Source: Pexel
फिल्टर्ड वॉटर
कलर करवाने वाले लोगों को नार्मल पानी की बजाय फिल्टर्ड वॉटर से हेयर वॉश करना चाहिए। इससे बालों में कलर लम्बे समय तक टिका रहता है।
Source: Pexel
गर्म पानी
बालों में कलर ज्यादा दिनों तक बना रहे इसके लिए आपको गर्म पानी से अपने बालों को धोने से बचना चाहिए। गर्म पानी हेयर कलर की उम्र को कम करने में खास भूमिका निभा सकता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें